बीएड की अर्हता मामले में अपील करेगा आयोग | Bed Eligibility 2023

बीएड की अर्हता मामले में अपील करेगा आयोग | Bed Eligibility 2023
 सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर बीएड विषय के अर्हता विवाद पर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील करने का निर्णय लिया है।


आयोग की बैठक में विज्ञापन संख्या 51 में शामिल बीएड के पदों पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों पर भर्ती को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी है। 34 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने जुलाई 2022 में विज्ञापन संख्या 51 जारी कर 29 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे। इसके लिए 90,159 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसी बीच अभ्यर्थी अंजू और दो अन्य ने बीएड विषय की अनिवार्य अर्हता को लेकर हाईकोर्ट में याचिका कर दी। उनकी मांग थी कि बीएड में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अनिवार्य अर्हता राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के अनुसार हो।

बीएड की अर्हता मामले में अपील करेगा आयोग | Bed Eligibility 2023 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin