यूपी बोर्ड12 वीं के प्रैक्टिकल के पर्यवेक्षकों की सूची जारी | up board exam

यूपी बोर्ड12 वीं के प्रैक्टिकल के पर्यवेक्षकों की सूची जारी | up board exam
 यूपी बोर्ड ने 12वीं की प्रायोगात्मक परीक्षाओं के पर्यवेक्षकों के नाम की सूची बुधवार को जारी कर दी। डीआईओएस कार्यालय की ओर से पर्यवेक्षकों के सूची स्कूलों को भेजी जा रही हैं। सूची मिलने पर प्रधानाचार्य विषय पर पर्यवेक्षकों से संपर्क कर प्रैक्टिकल की तारीख तय करेंगे।


माध्यमिक शिक्षा परीक्षद ने लखनऊ में 21 से 28 जनवरी के बीच 12 वीं के प्रैक्टिकल की तारीख तय की है। पर्यवेक्षकों की तारीख तय होने पर स्कूल प्रबंधन बच्चों को प्रैक्टिकल की जानकारी साझा करेंगे। लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 758 स्कूल हैं।

इस बार यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट में 46 हजार बच्चे परीक्षा देंगे। डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय का कहना है कि पर्यवेक्षकों की सूची मिल गई। स्कूलों को उपलब्ध करायी जा रही है। बता दें कि इस बार जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं। वहीं पर यह प्रैक्टिकल देंगे।

यूपी बोर्ड12 वीं के प्रैक्टिकल के पर्यवेक्षकों की सूची जारी | up board exam Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin