बिना पंखा बिजली के छुट्टी के बाद स्कूल में न रुक पायेंगे, शिक्षकों ने अधिकारियों को दिए दो टूक जवाब, कार्यवाही हुई तो सीएम योगी से करेंगे शिकायत | CM YOGI TWITTER AGRA NEWS

बिना पंखा बिजली के छुट्टी के बाद स्कूल में न रुक पायेंगे,  शिक्षकों ने अधिकारियों को दिए दो टूक जवाब, कार्यवाही हुई तो सीएम योगी से करेंगे  शिकायत | CM YOGI TWITTER AGRA NEWS

आगरा। न स्कूलों में बिजली है, न पंखे हैं। ऐसे में छुट्टी के बाद बिल्कुल नहीं रुक पाएंगे साहब। चाहे कितने भी आदेश जारी कर दीजिए। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने विभाग को दो टूक जवाब दे दिया है। मसला ये है कि जब से स्कूलों का समय बदला है। तब से शिक्षकों को दो घंटे तक रोकने का फरमान जारी कर दिया गया है। जिसके तहत विभाग का कहना है कि स्कूल चलो अभियान के तहत होने वाले कार्यों को कराया जाएगा। वहीं शिक्षकों का कहना कि स्कूल चलो अभियान के तहत सुबह से ही काम शुरू हो जाता है।

घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया जाता है। ऐसे में स्कूल की छुट्टी के बाद रुकने का क्या औचित्य है। वहीं सबसे बड़ी परेशानी है कि स्कूलों में बिजली की ही व्यवस्था नहीं है। शिक्षक संगठनों का कहना है कि विभाग ने कार्यवाही की तो मुख्यमंत्री को टवीट कर जानकारी दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि शिक्षकों को शैक्षणिक कार्यों के लिए ही रोका जाता है। स्कूलों में बिजली की व्यवस्था करायी जा रही है। जल्द ही सभी स्कूलों में बिजली होगी।

बिना पंखा बिजली के छुट्टी के बाद स्कूल में न रुक पायेंगे, शिक्षकों ने अधिकारियों को दिए दो टूक जवाब, कार्यवाही हुई तो सीएम योगी से करेंगे शिकायत | CM YOGI TWITTER AGRA NEWS Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin