शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) यूपीटेट प्रकरण को लेकर डीआईओएस निलंबित | UPTET Matter DIOS Suspended
आजमगढ़ जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की सुचिता भंग करने के मामले को लेकर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर जिलाधिकारी की संस्तुति पर शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ को निलंबित कर दिया है।
इस कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है। जिलाधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में संलिप्त सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूपी टेट परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित हुई थी। जिले में इस परीक्षा की सुचिता भंग करने का बड़ा प्रयास हुआ था।
अमर उजाला ने 23 जनवरी को ही इस परीक्षा में नकल माफियाओं की संलिप्तता को उजागर किया था। 23 जनवरी को परीक्षा की समाप्ति के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया और 51 लाख रुपये से अधिक के चेक व नगद बरामदी के साथ ही 22 लोगों के गिरफ्तारी का दावा किया।इनकी हो चुकी है गिरफ्तारीगिरफ्तार किए गए लोगों में वेद प्रकाश यादव, सूर्यप्रकाश यादव, देवेंद्र यादव, सहर्ष राय उर्फ गोल्डी राय, धर्मेंद्र यादव, हरेंद्र यादव, धर्मेंद्र उर्फ बब्लू्, कमलेश कुमार, तारा सिंह पटेल, प्रशांत राय, इंद्रेश यादव, हरेंद्र यादव, अरविनंद कुमार यादव, नीरज कुमार सक्सेना, रविंद्र यादव, सारिक जावेद, जितेंद्र सिंह, अर्शी पत्नी सारिक जावेद, साजिदा पत्नी जफर खान, नाजिया पत्नी मुकर्रम अली, जफर खान व अरविंद गुप्ता शामिल है।
इनमें एक डीआईओएस कार्यालय का बाबू के अलावा विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक व कर्मचारी शामिल थे। इसके अलावा आठ अभियुक्त मुकेश राय, सुनील कुमार यादव, तुषार सिंह, धीरज राय, धर्मेंद्र, अनंत कुमार, सिकंदर यादव व जगजीवन फरार घोषित किए गए थे।जमानत के लिए हाईकोर्ट की ली थी शरणवहीं जिलाधिकारी ने इस मामले में ब्यास के खिलाफ भी निलंबन की संस्तुति कर शासन को भेजी थी। जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ बीके शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों ने जमानत के लिए हाईकोर्ट की शरण ली थी लेकिन सभी की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है।
वहीं विवेचक सीओ लालगंज ने गिरफ्तार सभी अभियुक्तों की रिमांड मांगी थी, जिसे न्यायालय ने स्वीकृत कर लिया है और सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को 14 की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया है। ऐसे में पुलिस अब इन अभियुक्तों को जेल से लाकर कड़ाई से पूछताछ करेगी। जिसमें नकल माफिया गैंग के कुछ और लोगों के नामों का भी खुलासा हो सकता है। कुछ और विद्यालयों के प्रबंधकों के अलावा डीआईओएस कार्यालय के लोग भी शामिल हो सकते है।
दो हजार शिक्षक करेंगे कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी
सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी ऑनलाइन लगाई जाएगी। नकलविहीन बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार दो हजार से अधिक शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया जाएगा। परीक्षा की विभागीय तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
24 मार्च से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए विभागीय तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 52175 परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में 101 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों की संख्या के अनुपात में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिले में राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन विद्यालयों को मिलाकर 201 विद्यालय संचालित हैं। इनमें दो हजार से अधिक शिक्षक हैं। तकरीबन एक हजार शिक्षक राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों के हैं, जबकि वित्तविहीन विद्यालयों के 1200 शिक्षक हैं। परीक्षा में गड़बड़ी न हो और एक ही कमरे में एक शिक्षक कई दिन ड्यूटी न करने पाए। इसके लिए इसबार बोर्ड की ओर से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही उन्हें बोर्ड की ओर से मोबाइल नंबर पर ड्यूटी के संबंध में मैसेज मिल जाएगा। इस संबंध में डीआईओएस अवधेश नारायण मौर्य ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड की ओर से लगाई जाएगी। इस संबंध में उनका पूरा डाटा बोर्ड को भेज दिया गया है।