UP BOARD EXAM DUTY 2022 : बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से कन्नी काटने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं इस बार बोर्ड परीक्षा ड्यूटी ने बच नहीं पाएंगे और न ही उनकी चलेगी मनमानी
रामपुर बीमारी का बहाना बनाकर बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से कन्नी काटने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं इस बार बोर्ड परीक्षा ड्यूटी ने बच नहीं पाएंगे और न ही उनकी मनमानी चलेगी। अगर बीमार हैं तो उनको सीएमओ से इसका प्रमाणपत्र बनवाना होगा।
जिलेभर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ होंगी। पिछली परिषदीय परीक्षाओं में सामने आया है कि प्रधानाचार्य, शिक्षक, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक का कार्य नहीं करना चाहते हैं बीमारी का प्रमाणपत्र देकर चिकित्सीय छुट्टी पर चले जाते है। कई शिक्षक तो ड्यूटी से बचने के लिए प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सीय प्रमाणपत्र लगाकर अवकाश ले लेते थे। इस वजह से परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती में दिक्कत आती है। परीक्षाएं अच्छे से चलें, इसलिए शासन से निर्णय लिया गया है कि जो शिक्षक शिक्षिकाएं चिकित्सीय छुट्टी के लिए आवेदन करेंगे, उनकी बीमारी की पुष्टि सीएमओ करेंगे। इसके लिए उनके प्रमाणपत्र की जरूरत होगी। उसके बाद ही चिकित्सीय अवकाश मिलेगा।