कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 LIVE : कांग्रेस ने कहा, जेडीएस को समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी
Written by: मानस मिश्रा | Updated: May 15, 2018 18:44 IST
बेंगलूरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Election Results) नतीजों के मुताबिक 200 सीटों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं. जिसमें बीजेपी 91, कांग्रेस 70, जेडीएस 37, केपीजेपी एक सीट पर चुनाव जीत चुके हैं. वहीं बीजेपी 67, कांग्रेस-63 जेडीएस-35 और निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रही हैं. इस हिसाब से बीजेपी 106 सीटों पर जीतती दिखाई दे रही है. लेकिन बहुमत के आंकड़े से बीजेपी पीछे होते दिखाई दे रही है इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने एचडी देवेगौड़ा से बात की है और वह एचडी कुमारस्वामी को कांग्रेस मुख्यमंत्री बनाने के लिये तैयार है. वहीं एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाने की बात हो रही है. गौरतलब है कि सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ था. आर आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था. जयनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था.
कर्नाटक चुनाव परिणाम LIVE UPDATES
6:43 PM : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की कामयाबी को केन्द्र सरकार की नीतियों की जीत करार दिया.
6:38 PM : कांग्रेस ने कहा, जेडीएस को समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी
6:30 PM : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए ‘बड़ा झटका’ हैं.
5:36 PM : कर्नाटक के निर्वतमान गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने बी.टी.एम लेआउट सीट से जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के लालेश रेड्डी को 20,478 मतों से पराजित किया.
5:23 PM : राज्यपाल से मिले बीएस येदियुरप्पा, बहुमत साबित करने के लिए मिला एक सप्ताह का समय. बीजेपी नेता अनंत कुमार ने कहा, बहुमत साबित कर देंगे.
5:20 PM : विवादित रेड्डी बंधुओं की जीत. जी सोमशेखर रेड्डी ने बेल्लारी सिटी और जी करुणाकर रेड्डी ने हरपनहल्ली सीट से जीत दर्ज की.
5:12PM : भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'भाजपा कर्नाटक में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.' राज्यपाल से मिलने पहुंचे येदियुरप्पा ने कहा कि सरकार बनाने का मौका बीजेपी को ही मिलना चाहिए क्योंकि वह सबसे बड़ी पार्टी है.
4:55PM : मैंने राज्यपाल से शाम 5 बजे मिलने का वक्त मांगा है. चूंकि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं तो हमें ही सरकार बनाना चाहिए : बीएस येदियुरप्पा
4:47PM : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आर. रोशन बेग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. एस. नायडू को 15,040 मतों से हराया.
4:40PM : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा.
4:35PM : जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के गवर्नर से मुलाकात के लिए आज शाम का वक्त मांगा है, लिखा हमने कांग्रेस का समर्थन स्वीकार कर लिया है.
4:30PM : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के के.बी. प्रसन्न कुमार को 46,107 मत के भारी अंतर से हराया.
4:20PM : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतीन्द्र एस ने वरुना सीट जीती. उन्होंने भाजपा के टी बसावराजू को 58,616 मतों से हराया.
4:11PM : हम शीर्ष नेतृत्व से सलाह मशविरे के बाद भविष्य की रणनीति तय करेंगे : येदियुरप्पा
4:10PM : मैं भारतीय जनता पार्टी को यह जनादेश देने के लिए कर्नाटक के लोगों को धन्यवाद देता हूं. कांग्रेस पिछले दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है, लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे : बीएस येदियुरप्पा
3:54PM : भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने के लिए जद (एस) को समर्थन देने के कांग्रेस के प्रस्ताव पर टिप्पणी करने से इनकार किया.
3:43PM : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन ए हैरिस ने शांतिनगर सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के के. वासुदेवमूर्ति को 18,205 मतों से पराजित किया.
3:36PM : 3 बीजेपी नेता दिल्ली से कर्नाटक के लिए रवाना हो गये हैं. बीएस येदियुरप्पा का दिल्ली जाना कैंसिल
3:36PM : कांग्रेस और जेडीएस के नेता दोनों ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
3:30PM : शाम 5.30 बजे जेडीएस के नेता राज्यपाल से मिलेंगे. कांग्रेस के समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे.
3:23PM : बीजेपी के तीन बड़े कर्नाटक के लिए रवाना
3:22PM : कांग्रेस का ऑफर जेडीएस को मंजूर, दोनों मिलकर बनायेंगे सरकार, शाम को राज्यपाल को सौंपेगे चिट्ठी
2:15PM : सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी और बदामी दोनों सीटों पर पीछे चल रहे हैं.
1:35PM : बीजेपी ने सुल्लिया सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अंगारा एस ने 26068 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को हराया.
1:27PM : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि, 'कर्नाटक नतीजों से अब समय आ गया है जब अखिल भारतीय कांग्रेस को अपना नाम बदलकर पांडिचेरी, मिजोरम, पंजाब कांग्रेस (पीएमपी) कर लेना चाहिए.'
12:56PM : बीजेपी 109, कांग्रेस-70 जेडीएस-40 सीटों पर आगे है. कयास इस बात के लगाये जा रहे हैं कि अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिलता है तो क्या कांग्रेस और जेडीएस मिलकर सरकार बनायेंगे.
12:46PM, : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत पर दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
12:32PM : कर्नाटक के लोग अच्छी सरकार चाहते हैं इसलिए उन्होंने बीजेपी को चुना है. यह पार्टी की बड़ी विजय है. हम एक के बाद एक राज्य जीत रहे हैं और वे एक के बाद एक हार रहे हैं : बीजेपी के कर्नाटक के प्रभारी, प्रकाश जावड़ेकर12:17PM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेताओं भी खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.12:13PM: बीजेपी-111, कांग्रेस-68, जेडीएस-40, अन्य-3 सीट पर आगे
11:08AM: एनडीटीवी से बातचीत में कांंग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा- हम हारते हुये दिख रहे हैं.
10:52AM: सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि हमें बीजेपी की जीत पर विश्वास था.
10:44 AM: कांग्रेस हमको अछूत मानती है- जेडीएस प्रवक्ता दानिश अली
10:44 AM: जेडीएस के प्रवक्ता दानिश अली ने कहा है कि अगर रूझान अगर नतीजे में बदले तो हम विपक्ष में बैठेंगे.
10:38 AM: बीजेपी की चुनावी मशीन ने खुद के खिलाफ मुद्दों पर पर्दा डालने में कामयाब रही- योगेंद्र यादव
10:35 AM : रुझानों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत- बीजेपी-114, कांग्रेस-64, जेडीएस-44, अन्य-2 सीट पर आगे
10:21 AM : बीजेपी-103, कांग्रेस-70, जेडीएस-47, अन्य-2 सीट पर आगे
10:20 AM : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 100 सीटों का आंकड़ा पार होते ही बेंगलुरु में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है.10:16 AM : बीजेपी-104, कांग्रेस-71, जेडीएस-45, अन्य-2 सीट पर आगे
10:09 AM : 222 सीटों पर रुझान- बीजेपी-108, कांग्रेस-71, जेडीएस-44, अन्य-2 सीट पर आगे
10:06 AM : 221 सीटों पर रुझान- बीजेपी-106, कांग्रेस-73, जेडीएस-40, अन्य-2 सीट पर आगे.
10:05 AM : बीजेपी-105, कांग्रेस-74, जेडीएस-40, अन्य-2 सीट पर आगे.
10:04 AM : कर्नाटक में बीजेपी अकेले दम पर सरकार बनायेगी : कैलाश विजयवर्गीय
9:46 AM : बीजेपी-101, कांग्रेस-75, जेडीएस-44, अन्य-2 सीट पर आगे.
9:46 AM : बीजेपी-97, कांग्रेस-80, जेडीएस-43, अन्य-1 सीट पर आगे.
9:44 AM : कर्नाटक चुनाव के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के घर पहुंचे
9:41 AM : जेडीएस अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी रामनगरा सीट से कांग्रेस पत्याशी से 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:40 AM : बीजेपी-94, कांग्रेस-81, जेडीएस-41, अन्य-1 सीट पर आगे.
9:34 AM : बीजेपी-92, कांग्रेस-82, जेडीएस-40, अन्य-1 सीट पर आगे.
9:22 AM : अभी तक के रूझानों में कांग्रेस 32 सीटों का नुकसान, बीजेपी को 50 सीटों का फायदा, जेडीएस- 3 सीट फायदे में.
9:22 AM : बीजेपी-88, कांग्रेस-79, जेडीएस-39 सीटों पर आगे.
9:019 AM : पूरी तस्वीर 12 बजे के बाद साफ़ हुई होगी. कांग्रेस अब दलित सीएम की बात कर रही है. हम तो पहले ही कह चुके हैं कि हम जीते तो उपमुख्यमंत्री दलित होगा. हम किंगमेकर नहीं किंग रहेंगे. हम जो फ़ैसला करेंगे वो देश हित में करेंगे- दानिश अली, जेडीएस प्रवक्ता
9:014 AM : बीजेपी, 81, कांग्रेस-77 और जेडीएस- 34 पर आगे
9:03 AM : कांग्रेस, 73 बीजेपी 74 जेडीएस 33 सीटों पर आगे
8: 45 AM : कांग्रेस 59, बीजेपी 59, जेडीएस सीटों से आगे
8:40 AM : बदामी सीट से सीएम सिद्धारमैया आगे, बेल्लारी से कांग्रेस पीछे
8:37 AM : कांग्रेस 55 बीजेपी 48, जेडीएस 25 सीटों पर आगे.
8:36 AM : कांग्रेस 53, बीजेपी47, जेडीएस 25 सीटों पर आगे.
8:31 AM : कांग्रेस-47, बीजेपी 45, जेडीएस 24 सीटों पर आगे
8:30 AM : कांग्रेस 45, बीजेपी 44, 23 सीटों पर आगे.
8:29 AM : बीजेपी 43, कांग्रेस 43, जेडीएस 23 सीटों पर आगे
8:27 AM : बीजेपी 41 कांग्रेस 41 और जेडीएस 22 सीटों पर आगे.
8:16 AM : कांग्रेस 31 और बीजेपी 26 सीटों पर आगे
8:13 AM : शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त
कर्नाटक चुनाव 2018: वोटिंग की तारीख, चुनाव परिणाम, एक्जिट पोल, जरूरी प्रश्नों के जवाब
सिद्धारमैया ने रविवार को कहा था कि यदि आलाकमान फैसला करता है तो वह किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर सहमत होंगे. राजनीतिक हलकों में उनके इस बयान को खंडित जनादेश की स्थिति में जनता दल (एस) से गठबंधन करने की ओर इशारा करने के रूप में माना गया. देवगौड़ा की पार्टी से सिद्धारमैया के संबंध हमेशा तनावपूर्ण रहे हैं. हालांकि पूर्व में वह जनता दल (एस) के ही नेता थे. सिद्धारमैया ने पूर्व में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मुझे यकीन है कि कांग्रेस बहुमत के साथ चुनाव जीतेगी और मैं मुख्यमंत्री बनूंगा.’’
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि आलाकमान अगले मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करने से पहले जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों से भी सलाह - मशविरा करेगा. कांग्रेस ने क्योंकि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी, इसलिए लोकसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जी परमेश्वर जैसे दलित नेताओं को संभावित विकल्पों के रूप में देखा जा रहा है. पार्टी के गिरते मनोबल को कर्नाटक में जीत से मजबूती मिलेगी जो केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आने के बाद एक के बाद एक राज्य हारती जा रही है. कर्नाटक में हार से अगले लोकसभा चुनाव के लिए संभावित भाजपा विरोधी मोर्चे का नेतृत्व करने का उसका दावा कमजोर हो जाएगा.
वहीं, अगर राज्य में भाजपा जीतती है तो एक बार फिर इसे मोदी के करिश्मे के रूप में लिया जाएगा तथा भाजपा शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार होगा. जनता दल (एस) ने भी अपनी जीत का दावा किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री पद के इसके उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी ‘‘किंग’’ होंगे, न कि ‘‘किंगमेकर.’’
त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में एक संभावना यह हो सकती है कि 2004 की तरह ही कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच गठबंधन हो जाए जब कांग्रेस के दिग्गज धर्म सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी थी. यदि इन दोनों के बीच गठबंधन होता है तो जनता दल (एस) मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धरमैया के नाम पर सहमत नहीं होगा और वह किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर सकता है ।
खबर साभार : NDTV