आजमगढ़ : 10 करोड़ में बनेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच व पंडाल,

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 व 27 मई के जनपद में संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेज हो गई है। वीवीआइपी कार्यक्रम होने के कारण प्रस्तावित स्थल मंदुरी हवाई पट्टी के सामने चिह्नित जमीन पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य शुरू करा दिया गया है। उधर, प्रधानमंत्री के पंडाल, मंच सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने में लगभग 10 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।



प्रधानमंत्री की सभा में लगभग एक लाख लोगों की भीड़ को देखते हुए 5000 वर्ग मीटर में पंडाल व मंच सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाने की तैयारी चल रह रही है। भीड़ को प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने व देखने में कोई परेशानी न हो, को देखते हुए पूरे पंडाल में जगह-जगह बड़ी-बड़ी एलइडी लगाई जाएगी। गर्मी के साथ ही बारिश की संभावना को देखते हुए जर्मन तकनीक पर आधारित टेंट का निर्माण कराया जाएगा। प्रधानमंत्री का मंच 23 गुणे 60 फीट लंबा-चौड़ा व आठ फीट ऊंचा बनेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री की एक अलग से आफिस होगा। साथ ही सेफ हाउस भी बनेगा। इसके अलावा राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य मंत्रियों के लिए भी अलग-अलग स्विस कॉटेज का निर्माण कराया जाएगा। सभा स्थल पर लोक निर्माण विभाग द्वारा पंडाल, मंच सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कानपुर, लखनऊ व वाराणसी के कांट्रैक्टर से संपर्क किया गया है। इसके लिए बाकायदा टेंडर कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा लै¨डग, सड़क, बैरिके¨डग आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग अपने मद में लगभग आठ करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगा रहा है। जबकि अन्य विभागों द्वारा दो करोड़ से अधिक खर्च होने की संभावना जताई जा रही है। स्थलीय निरीक्षण के बाद लोक निर्माण विभाग कार्यक्रम स्थल का ड्राइंग तैयार कर अंतिम रूप देने में लगा है, जिसे शासन को भेजा जाएगा। उधर, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण का व्यवस्था का जायजा लिया।

इन विभागों के जिम्मे यह होगी व्यवस्था

-सफाई व्यवस्था जिला पंचायत राज विभाग।

-पेयजल के लिए टैंकर नगर पालिका प्रशासन।

भीड़ को देखते हुए जल निगम लगवाएगा हैंडपंप।

बिजली विभाग स्थापित करेंगा ट्रांसफार्मर, तार-पोल।

अन्य विभागों को दी गई है अलग-अलग जिम्मेदारी

''वैसे तो यह कार्यक्रम यूपीडा का है लेकिन मंच, पंडाल सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई। कार्यक्रम स्थल की ड्राइंग तैयार कर अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

-नारायण राम, एससी, पीडब्ल्यूडी, प्रांतीय खंड, आजमगढ़।

By Jagran

Tags # azamgarh-general # PM progaram # formed # in 10 crores # platform # pandal

आजमगढ़ : 10 करोड़ में बनेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंच व पंडाल, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor