प्रधानाध्यापिका ललिता गौतम को मिला सम्मान,बेसिक शिक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम व एसपी ने किया सम्मानित,तश्वीरें देखें : फतेहपुर
फतेहपुर । गूगली न्यूज रिपोर्ट । बेसिक शिक्षा परिषद फतेहपुर के विकास खण्ड भिटौरा के सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों की भावभीनी विदाई के साथ-साथ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कुमार प्रशांत व विशिष्ट अतिथि राहुल राज द्वारा प्राथमिक शिक्षा में अपने विद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षक शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर घूरी में तैनात प्रधानाध्यापिका ललिता गौतम को उनके द्वारा स्कूल परिसर में बृहद वृक्षारोपण और कम्प्यूटर शिक्षा तथा शैक्षिक उन्नयन में योगदान हेतु जिकाधिकारी व एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर गौरवान्वित किया गया ।