Mutual Transfer News 2026 | पारस्परिक स्थानांतरण का आदेश जारी नहीं, जाड़े की छुट्टियां शुरू

Mutual Transfer News 2026 | पारस्परिक स्थानांतरण का आदेश जारी नहीं, जाड़े की छुट्टियां शुरू

बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय शिक्षकों के लिए गर्मी और जाड़े की छुट्टियों में जिले के भीतर (अंतःजनपदीय) और जिले के बाहर (अंतरजनपदीय) पारस्परिक स्थानांतरण की व्यवस्था है। जाड़े की छुट्टियां गुरुवार से शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अब तक पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इससे स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे हजारों शिक्षकों में काफी असंतोष है।

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने इस मुद्दे को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है। कहा है कि जाड़े की छुट्टियों में पारस्परिक स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करने का कार्यक्रम तत्काल जारी किया जाए, ताकि शिक्षक अपने घर के नजदीक पहुंच सकें। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि यदि जल्द आदेश जारी नहीं किए गए तो शीतकालीन अवकाश में पारस्परिक स्थानांतरण मिलना कठिन हो जाएगा। आदेश जारी होने के बाद भी पेयर बनाने, आवेदन, सत्यापन जैसी प्रक्रियाओं में समय लगता है। ऐसे में देरी होने पर पूरी प्रक्रिया अधूरी रह सकती है।

और नया पुराने

TAGS