Basic shiksha Piller Framework | परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सुधार के लिए पांच चरणों में लागू होगा पिलर फ्रेमवर्क
लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने, शिक्षकों व अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए पिलर फ्रेमवर्क को लागू करने की तैयारी तेज हो गई है। यह फ्रेमवर्क पांच चरणों में लागू किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार पहले चरण में खंड शिक्षा अधिकारियों व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मिलकर हर महीने स्कूलों के भ्रमण की साझा कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे। कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों में सुधार के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। दूसरे चरण में पढ़ाई की वास्तविक स्थिति का भी आकलन किया जाएगा। चौथे चरण में स्कूल, संकुल व बीईओ स्तर पर समस्याएं सुलझाई जाएंगी। 5वें चरण में प्रगति की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनेगी।