उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का सर्वे/ चिन्हांकन कार्य कराये जाने के संबंध में। Ullas - New India Literacy Programme (NILP)

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का सर्वे/ चिन्हांकन कार्य कराये जाने के संबंध में। Ullas - New India Literacy Programme (NILP)
उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०२० लखनऊ के पत्रांक- सा० एवं वै० शि०/10290-385/2025-26 दिनांक 24 नवम्बर, 2025 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 15+ व्यवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर उल्लास सर्वे ऐप पर शत-प्रतिशत सर्वे / चिन्हांकन का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि उक्त योजनान्तर्गत सर्वे का कार्य कराये जाने हेतु परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को ullas survey app पर सर्वेयर के रूप में नामित किया जाना है परन्तु उपर्युक्त पत्र के प्रेषण के बाद भी प्रदेश के किसी भी विद्यालय में शिक्षामित्रों को सर्वेयर के रूप में नामित नहीं किया गया है। फलस्वरूप 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियर्स के सर्वे का शत-प्रतिशत कार्य किये जाने में कोई प्रगति नहीं हुई है।

आपका यह कार्य जहां एक ओर विभाग के सर्वोच्च अधिकारी के आदेशों की अवहेलना वहीं दूसरी ओर उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के क्रियान्वयन में अरूचि एवं अति लापरवाही को परिलक्षित करता है। यह स्थिति कदापि उचित नहीं है।

 पुनः निर्देशित किया जाता है कि नय भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को सर्वे ऐप पर सर्वेयर के रूप में नामित करते हुए उनके माध्यम से 15+ वयवर्ग के असाक्षरों एवं वालेण्टियरों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सर्वे का कार्य दिनांक 15 जनवरी, 2026 तक कराना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।



और नया पुराने

TAGS