पीएम श्री योजनान्तर्गत चयनित परिषदीय विद्यालयों में अनुमोदित निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में
पीएमश्री विद्यालयों के लिए 56 करोड़ जारी, नए क्लास, बाल वाटिका व दिव्यांग सुलभ शौचालयों का होगा निर्माण
लखनऊ। प्रदेश में पीएमश्री योजना के पहले चरण में चयनित 925 विद्यालयों के लिए निदेशालय ने 56 करोड़ की दूसरी किस्त जारी कर दी है। इससे इन विद्यालयों में नए क्लास, बाल वाटिका व दिव्यांग सुलभ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इससे बच्चों के लिए पठन-पाठन व खेलकूद की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही निर्माण कायोएं की गुणवत्ता के लिए कमेटियों का गठन भी किया गया है। केंद्र की पीएमश्री योजना के पहले चरण में चयनित विद्यालयों के लिए पहले चरण में कम बजट मिलने के कारण 25 फीसदी ही राशि जारी की गई थी।
पीएम श्री योजनान्तर्गत चयनित परिषदीय विद्यालयों में अनुमोदित निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में