UPTET Vs BTC बीएड बनाम बीटीसी की विवाद में आज कोर्ट मे ये हुआ इस पोस्ट के आधार पर

UPTET Vs BTC  बीएड बनाम बीटीसी की विवाद में आज कोर्ट मे ये हुआ इस पोस्ट के आधार पर
बीएड बनाम बीटीसी की विवाद में आज बीएड की तरफ से पी एस पटवालिया साहब ने जोरदार पक्ष रखा और 3 घण्टे सुनवाई चली बहस कल जारी रहेगी ncte व बीएड के आर्ग्यूमेंट्स पूरे हो गए है। कल बीटीसी को सुना जाएगा ,परन्तु आज जज सुधांशु धुलिया साहब ने 2 टिपण्णी की जो कि बीएड के खिलाफ थी और सरकारी वकील ऐश्वर्या भाटी से प्रश्न किया 1- कि बीएड उच्च शिक्षा के लिए है तो फिर प्राइमरी में क्या जरूरत है इनकी ,तो भाटी जी ने कहा कि हम इन्हें 6 माह का ब्रिज कोर्स कराकर कर उनके समतुल्य बना लेंगे तब जज साहब ने बोला जब आपके पास बीटीसी है तो फिर इसकी जरूरत ही क्या है । वैसे सुनवाई के दौरान ये प्रश्न होते है और जज साहब अपना कन्फ्यूजन दूर करने के लिए भी ऐसी टिपण्णी करते है । बाकी धैर्य रखें कल साढ़े 10 बजे के बाद सुनवाई लगातार मिसलिनीस केस के बाद जारी रहेगी । (वेद निमेष)
News Source from Social Media

UPTET Vs BTC बीएड बनाम बीटीसी की विवाद में आज कोर्ट मे ये हुआ इस पोस्ट के आधार पर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin