मानव सम्पदा अपडेटशन लेटेस्ट न्यूज : मानव सम्पदा पोर्टल के अपग्रेडेशन, बैकअप का कार्य पूर्ण । Manav sampada Backup Updation
मानव सम्पदा पोर्टल के अपग्रेडेशन, बैकअप का कार्य पूर्ण हो चुका है।
लीव मॉड्यूल में (सर्वर के फेल होने की अवधि के आकस्मिक अवकाश आवदेन हेतु) आवश्यक सुधार के बाद देर रात या कल सुबह तक बेसिक और माध्यमिक शिक्षा का डेटाबेस लाइव कर दिया जाएगा।
आप सभी अपने छूटे हुए समस्त अवकाश आवदेन ऑनलाइन अप्लाई करके सक्षम स्तर से निस्तारित करवा लें।
जिनके विद्यालयों की उपस्थिति लॉक नही हो पाई थी वह सर्वप्रथम यह कार्य पूर्ण करेंगे।