CTET 2023 अब 9 जनवरी को होने वाली परीक्षा सीटीईटी की अब 7 फरवरी को होगी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (CBSE) ने कंबाइंड टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2023) की डेट को लेकर नया नोटिस जारी किया है. छात्र लंबे समय से परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके चलते बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी 2023 तक ही आयोजित की जाएगी.
इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया गया है. नोटिस में जानकारी दी गई है कि परीक्षा 09 जनवरी से 07 फरवरी तक ही आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन लगभग 211 एग्जाम सिटीज़ में किया जाएगा.
#CBSE CTET 2023 exam postponed: Teacher recruitment exam now on THIS date, details here#CTET2023 https://t.co/VRrp0BDNz4
— DNA (@dna) January 4, 2023