ठंड लगने से पांचवी कक्षा की छात्रा की मौत | Basic Shiksha Vibhag Up News
लोदीपुर (जलालपुर गांव में संचालित परिषदीय स्कूल की कक्षा पांचवीं की छात्रा अंशिका पुत्री अमरजीत बुधवार दोपहर दो बजे स्कूल में बच्चों के साथ खेलते समय अचानक जमीन पर पेड़ के सहारे बैठी और गिरकर अकड़ गई। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार कुशवाहा ने परिजनों को सूचना दी। छानी सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया। छात्रा का पिता राज मिस्त्री है। उसके तीन पुत्रियां व एक पुत्र है।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर सिंह तोमर ने बताया कि छात्रा के परिजनों ने ठंड से मौत की आशंका जताते हुए उसका पोस्टमार्टम कराने मांग की। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। बीएसए कल्पना जायसवाल का कहना है कि गुरुवार को परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे।