पैन को आधार से मार्च 2023 तक जोड़ना होगा जरूरी अन्यथा पैन होगा निष्क्रिय | PAN LINK TO AADHAR DEADLINE
मार्च, 2023 तक आधार से पैन कार्ड को जोड़ना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर पैन को निष्क्रिय घोषित कर दिया जाएगा। आयकर विभाग ने शनिवार को इस बाबत एक परामर्श जारी किया।
आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार आधार से नहीं जोड़े गए पैन कार्ड एक अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएंगे। छूट वाली श्रेणी में आने वाले लोगों को इससे राहत दी गई है। विभाग ने पैन को आधार से जल्द जोड़ने की नसीहत देते हुए कहा, जो अनिवार्य है, आज ही जोड़ लें। पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद व्यक्ति को कई तरह के परिणामों का सामना करना पड़ेगा।
इन्हें दी गई है छूट
वित्त मंत्रालय की मई 2017 में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, छूट श्रेणी में असम, जम्मू-कश्मीर और मेघालय के निवासी शामिल हैं। अनिवासी भारतीय और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी इस श्रेणी में हैं।
ये नुकसान होंगे
● निष्क्रिय पैन का इस्तेमाल करके आयकर रिटर्न नहीं भर सकते
● निष्क्रिय पैन से लंबित धनवापसी जारी नहीं की जा सकती है
● बैंकों और अन्य वित्तीय मंचों पर भी दिक्कत हो सकती है ।