यूपी में गरीबों को एक साल और मिलेगा मुफ्त राशन | Up Free Ration News

यूपी में गरीबों को एक साल और मिलेगा मुफ्त राशन | Up Free Ration News 

प्रदेश के खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने बताया कि केंद्र की योजना के तहत आने वाले अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को पहली जनवरी 2023 से एक वर्ष के लिए निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराने का फैसला किया गया है।

खाद्य आयुक्त ने बताया कि पहली जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक की अवधि तक सभी पात्र परिवारों को चावल, गेहूं और मोटा अनाज मुफ्त दिया जाएगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न (14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल) प्रति माह दिया जाता है। पात्र गृहस्थी राशनकार्डधारकों को उनसे संबद्ध यूनिटों पर पांच किलो खाद्यान्न (दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल) प्रति माह प्रति यूनिट की मात्रानुसार दिया जाता है।


यूपी में गरीबों को एक साल और मिलेगा मुफ्त राशन | Up Free Ration News Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin