Time and Motion Study Teacher Accident टाइम एंड मोशन ने ली एक और परिषदीय स्कूल की सहायक अध्यापिका की जान, तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा

Time and Motion Study Teacher Accident टाइम एंड मोशन ने ली एक और परिषदीय स्कूल की सहायक अध्यापिका की जान, तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा

पूराबाजार। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को परिषदीय स्कूल की एक और सहायक अध्यापिका की जान एक्सीडेंट में चली गई है। मामला अयोध्या जिले के पुराबाजार से सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह शिक्षिका नम्रता सिंह स्कूल जल्दी पहुंचने के चलते ट्रक की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

देखें पूरा मामलाउत्तर प्रदेश अयोध्या अयोध्या-अम्बेडकर नगर मार्ग पर सुबह करीब साढ़े 9 बजे स्कूटी सवार शिक्षिका नम्रता सिंह पूराबाज़ार के पूर्वी छोर पर ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अंबेडकर नगर कोतवाली मोजनपुर निवासी नम्रता सिंह (27) शिक्षा क्षेत्र मया बाजार के कम्पोजिट विद्यालय दामोदरपुर में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। वह अयोध्या शहर में कमरा लेकर रहती थीं। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे स्कूटी से शहर से विद्यालय के लिए निकलीं। वह अयोध्या-अंबेडकनगर मार्ग पर पूरा बाजार के पूर्वी छोर पर श्रीपति सिंह फिलिंग स्टेशन के पास पहुंची कि सड़क व पुल का निर्माण होने से दाहिने तरफ से वाहन पास कराए जा रहे थे। उसी दौरान वह ट्रक के चपेट में आ गई।

और नया पुराने

TAGS