Poshan Vatika in Up Primary School 2022 : आगनबाडी और प्राइमरी स्कूलों में बनेगी पोषण वाटिका
बरेली आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राइमरी स्कूलों में पोषण वाटिकाएं बनाई जाएंगी। पोषण वाटिका में सहजन, सतावनी और आंवला के पेड़ लगाए जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को बेहतर पोषण दिया जा सके। यह आदेश डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने दिए हैं।
शनिवार को डीएम ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की मीटिंग की। डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत किशोरी और 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों की भी सूची मुहैया कराने को कहा। डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से पुष्टाहार प्राप्त होने पर सत्यापन कराने को कहा। पुष्टाहार वितरण रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। कहा, लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण करते समय की फोटो भी लिए जाएं। पंचायत सहायक भी पुष्टाहार वितरण के समय मौजूद रहें। वहीं, मीटिंग में रामनगर ब्लॉक की सुपरवाइजर के गैरहाजिर रहने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
कुपोषित परिवार को मिलेगी मुफ्त गाय
डीएम ने कुपोषित परिवार को एक गाय सहभागिता योजना के तहत देने के निर्देश सीवीओ को दिए। गाय की देखभाल के लिए 900 रुपये महीना कुपोषित परिवार को मिलेंगे।