फतेहपुर :, अब बिना यूनिक आई०डी० के दूसरे परिषदीय विद्यालय में नहीं मिलेगा प्रवेश, टीसी और शपथपत्र से नहीं चलेगा काम : No Admission Without Unique ID
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रवेश के नियमों में परिवर्तन किया है, पहली कक्षा में प्रवेश के समय बनी यूनिक आईडी ही अन्य किसी भी स्कूल में प्रवेश का माध्यम होगी अब कोई भी स्कूल सिर्फ टीसी या शपथ पत्र लेकर पहली कक्षा के अलावा अन्य किसी कक्षा में बच्चे का दाखिला नहीं कर सकेगा।
सरकार ने प्रयोग के तौर पर प्रदेश के 12 जिलों में चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम लागू किया है।
इन 12 जिलों में लागू चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
फतेहपुर
कासगंज
कौशांबी
गाजीपुर
लखीमपुर खीरी
जौनपुर
औरैया
सोनभद्र
रायबरेली
अमेठी
मुरादाबाद
आजमगढ़
इसके तहत पहले परिषदीय व इसके बाद सभी एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल इस सिस्टम से जोड़े जाने हैं यह सिस्टम प्रभावी होने से छात्र संख्या के फर्जीवाड़े पर पूरी तरह से रोक लगेगी।
निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ० सवेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के निर्देश पर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम विकसित करना प्रारंभ कर दिया है।
बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि अब कक्षा एक के अलावा कोई भी स्कूल टीसी या शपथपत्र लेकर किसी बच्चे का प्रवेश नहीं ले सकेगा।
पहली कक्षा में प्रवेश के समय बच्चे की यूनिक आईडी विकसित करेगा, यही यूनिक आईडी अन्य किसी भी विद्यालय में ऊपर की सभी कक्षाओं में प्रवेश का आधार बनेगा।
