Kushinagar : धूप में खड़ा कर छात्राओं पर पापा कहने के लिए दबाव डालते हैं प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप : Hindi News

Kushinagar : धूप में खड़ा कर छात्राओं पर पापा कहने के लिए दबाव डालते हैं प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप : Hindi News 

कुशीनगर बच्चों को चिलचिलाती धूप में खड़ा करके पिटाई करने वाले जूनियर हाईस्कूल भैंसहा के प्रधानाध्यापक गणेश प्रसाद पर कुछ और गंभीर आरोप लगे हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं का कहना है कि प्रधानाध्यापक अक्सर मारते-पीटते है। छात्राओं से अपने को 'पापा' कहने का दबाव डालते हैं।

विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय का पंखा खराब है। इससे गर्मी लगतो है। बुधवार को कमरे में हवा आने के लिए खिड़की का दरवाजा किसी बच्चे ने खोल दिया था। इसी पर प्रधानाध्यापक भड़क गए और गालियां देने लगे। इसके बाद सभी को धूप में खड़ाकर डंडे से पीटने लगे बेहोश हुई छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि मास्टर साहब ने बेटी को बेहरहमी से मारा है प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक ने अमानवीय व्यवहार किया है उन्हें बर्खास्त किया जाए।

जूनियर हाईस्कूल भैंसहा में बच्चों की पिटाई के बारे में जानकारी नहीं है। यदि ऐसी बात है तो जांच कराई जाएगी। यदि प्रधानाध्यापक दोषी मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। - पंकज कुमार सिंह, प्रभारी बीएसए

Kushinagar : धूप में खड़ा कर छात्राओं पर पापा कहने के लिए दबाव डालते हैं प्रधानाध्यापक, छात्र-छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप : Hindi News Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin