VIDYAGYAN ENTRANCE EXAM 2022 : 10 अप्रैल को होगी विद्याज्ञान पीठ प्रवेश परीक्षा

VIDYAGYAN ENTRANCE EXAM 2022 : 10 अप्रैल को होगी विद्याज्ञान पीठ प्रवेश परीक्षा

मैनपुरी विद्याज्ञान पीठ प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए जनपद में तीन केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर तीन-तीन ब्लाकों के बच्चे कक्षा 6 व कक्षा 7 के लिए 2343 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बच्चों के प्रवेश पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों के पास पहुंच गए हैं। खंड शिक्षाधिकारी जल्द ही प्रवेश पत्र बच्चों में वितरित करा दें।


विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा शिव नाडर फाउंडेशन के बैनर तले हर साल कराई जाती है। लेकिन बीते वर्ष कोरोना के चलते ये परीक्षा नहीं हो सकी थी। जिसके चलते इस बार कक्षा 6 के अलावा कक्षा 7 में भी प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए थे। जनपद में 10 अप्रैल को होने वाली इस परीक्षा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 1762 और कक्षा 7 में प्रवेश के लिए 581 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बीएसए कमल सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए नगर के राजकीय इंटर कॉलेज, करहल के जैन इंटर कॉलेज और बेवर में अमर शहीद इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

VIDYAGYAN ENTRANCE EXAM 2022 : 10 अप्रैल को होगी विद्याज्ञान पीठ प्रवेश परीक्षा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin