बीएसए प्रयागराज का फरमान एमडीएम में बच्चों के साथ भोजन करेंगे बीईओ और एआरपी, व्हाट्सअप पर भेजें फोटो : BEO ARP TAKEN MDM ORDER 2022
प्रयागराज बीएसए का BEO और ARP को फरमान : बच्चों संग करेंगे भोजन वाट्सएप पर देंगे तस्वीर, प्रतिदिन दिन दो स्कूलों में बच्चों को होगा पढ़ाना
इसकी तस्वीर व्हाट्सएप पर उसी दिन भेजना होगा। इसके अलावा प्रतिदिन एक विद्यालय में भोजनावकाश के दौरान उपस्थित रहकर एमडीएम को चखेंगे। स्वास्थ्य, स्वच्छता, सुरक्षा आदि के संबंध में ग्राम से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा रोजाना दो विद्यालयों में उपस्थित होकर विद्यार्थियों को कक्षा में कम से कम 5 मिनट जरूर पढ़ाएंगे।
प्रयागराज जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारी ( BEO) व ARP को जारी किए यह निर्देश