Vidhan parishad election 2022 विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नामांकन आज से, 09 अप्रैल को किया जाएगा मतदान 12 अप्रैल को मतगणना

Vidhan parishad election 2022 विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नामांकन आज से, 09 अप्रैल को किया जाएगा मतदान 12 अप्रैल को मतगणना
लखनऊ : विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च मंगलवार से शुरू हो जाएगी। 30 सीटों के लिए नामांकन पत्र 19 मार्च तक भरे जाएंगे जबकि छह सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 तक चलेगी। सभी 36 सीटों के लिए नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी।




मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि 29 निर्वाचन क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी हो चुकी थी। बाद में सात फरवरी को इन चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। इसी के तहत अब 30 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से फिर शुरू हो रही है। जिन्होंने पहले नामांकन भर दिया है उन्हें अब दोबारा नामांकन पत्र भरने की जरूरत नहीं है। 


दूसरे चरण में छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही चुनाव स्थगित हो गए थे। ऐसे में दूसरे चरण की अधिसूचना 15 मार्च मंगलवार को जारी होगी। वहीं, पहले चरण का नामांकन 15 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगे। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में छह सीटों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू होंगे 22 मार्च तक चलेंगे। 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी।


चुनाव के लिए प्रेक्षक नामित:

 शासन ने विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए इतने ही आइएएस अफसरों को प्रेक्षक नामित किया है। लखनऊ-उन्नाव के लिए भवानी सिंह खगारौत, विशेष सचिव ऊर्जा को नामित किया गया है।


इन 30 सीटों के लिए 19 तक नामांकन

मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, बदायूं, पीलीभीत-शाहजहांपुर, हरदोई, खीरी, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, बहराइच, आजमगढ़-मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर-सोनभद्र, इलाहाबाद, बांदा-हमीरपुर, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मथुरा-एटा-मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ-गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर।

(नोट-मथुरा-एटा-मैनपुरी सीट से दो सदस्य बाकी सभी निर्वाचन क्षेत्रों से एक-एक सदस्य का चुनाव होता है।)


इन छह सीटों के लिए 22 तक नामांकन

गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महराजगंज, देवरिया व बलिया स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र।


36 सीटों में 31 सपा के पास

100 सीटों वाली विधानपरिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों में पिछले चुनाव में 31 सपा ने जीतीं थीं। दो सीटों पर पर बसपा विजयी रही थी। रायबरेली से कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंह जीते थे। बनारस से बृजेश कुमार सिंह व गाजीपुर से विशाल सिंह ‘चंचल’ चुने गए थे। दिनेश प्रताप सिंह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। सपा के आठ एमएलसी नरेन्द्र सिंह भाटी, सीपी चन्द्र, रवि शंकर सिंह उर्फ पप्पू सिंह, रमा निरंजन, शैलेन्द्र सिंह, घनश्याम लोधी, रमेश मिश्र व शतरुद्र प्रकाश भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बसपा के सुरेश कश्यप भी भगवा खेमे का दामन थाम चुके हैं।

Vidhan parishad election 2022 विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नामांकन आज से, 09 अप्रैल को किया जाएगा मतदान 12 अप्रैल को मतगणना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin