UPTET Answer Key 2021 यूपीटेट की अंतिम/फाईनल उत्तर कुंजी जल्द होगी जारी
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh परीक्षा Exam नियामक प्राधिकरण ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 यानी यूपीटीईटी UPTET की अंतिम/फाईनल उत्तर कुंजी (UPTET Answer Key 2021) को जल्द जारी किया जा सकता है।इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड Download किया जा सकेगा। जिन उम्मीदवारो ने जनवरी January महीने में आयोजित यूपीटीईटी UPTET परीक्षा Exam में भाग लिया था, वह उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर चेक check और डाउनलोड Download कर सकेंगे।
UPTET Final Answer Key 2021: नहीं दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
यूपीटीईटी UPTET की अंतिम उत्तर कुंजी
पर उम्मीदवार किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि इससे पहले 27 जनवरी January, 2022 को प्राधिकरण ने परीक्षा की अंतरिम उत्तर कुंजी भी जारी की थी। उम्मीदवारों से इस उत्तर कुंजी Uttar kunji पर आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा 1 फरवरी, 2022 तक दी गई थी। विशेषज्ञों की ओर से आपत्तियों पर समीक्षा meeting के बाद ही अंतिम उत्तर कुंजी को जारी किया जाएगा।