Motivation Movies Making 2022 : प्रेरणादायक फिल्म बनाने पर पुरस्कृत होंगे मास्टरजी, बेसिक शिक्षा परिषद करेगा शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन

Motivation Movies Making 2022 : प्रेरणादायक फिल्म बनाने पर पुरस्कृत होंगे मास्टरजी, बेसिक शिक्षा परिषद करेगा शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदनबुलंदशहर बेसिक शिक्षा परिषद शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रहा है। इसमें नवाचारी शिक्षण कराने वाले शिक्षकों की अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को ऐसे शिक्षकों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को प्रेरणादायक फिल्म बनाकर प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कहा गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कई शिक्षक हैं, जो विभिन्न व्यावसायिक समूह संचालित संचालित करते हैं और व्हाट्स एप के माध्यम से अपने शैक्षिक नवाचारों व गतिविधियों को अन्य शिक्षकों के शैक्षणिक कौशल विकास व विद्यार्थियों के सीखने के स्तर में संवर्धन के उद्देश्य से साझा करते हैं। इन गतिविधियों के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक वीडियो व फिल्मों भी तैयार करके साझा की जाती हैं, जो शिक्षा एवं समाज के सरोकारों से जुड़ी होती है। कुछ शिक्षक तकनीकी रूप से सक्षम हैं और शैक्षिक फिल्म निर्माण में भी अभिरुचि रखते हैं, इसलिए उनके लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश प्राप्त हुए हैं। सभी शिक्षकों को इस प्रतियोगिता के बारे में बताने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक नवाचारी शिक्षक इसमें प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। इसमें श्रेष्ठ फिल्मों का चयन कर राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। आदेश के तहत बेसिक शिक्षा विभाग प्रदेश स्तर पर प्रेरणादायक व बच्चों में पढ़ने की रुचि पैदा करने से संबंधित फिल्म बनाने की प्रतियोगिता करा रहा है, ताकि उस फिल्म को दिखाकर बच्चों में पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाया जा सके। इसके लिए शिक्षक 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। फिल्म शैक्षिक व सामाजिक सरोकारों पर आधारित हो। फिल्म की अवधि अधिकतम पांच मिनट की हो। फिल्म मोबाइल फोन से शूट की गई हो। प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा निर्मित फिल्म सोडी-पीडो के माध्यम से निदेशालय को उपलब्ध कराई जाएगी।

Motivation Movies Making 2022 : प्रेरणादायक फिल्म बनाने पर पुरस्कृत होंगे मास्टरजी, बेसिक शिक्षा परिषद करेगा शैक्षिक फिल्म निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin