KVS Admission Latest News : एक ही कक्षा के लिए आयु के दो मापदंड नहीं हो सकते, केंद्रीय विद्यालय एडमिशन का मामला कोर्ट में, कक्षा-एक की आवेदन तिथि तीन सप्ताह के लिए बढ़ी
नई दिल्ली : केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा-एक में दाखिला के लिए आनलाइन पंजीकरण की तिथि 21 मार्च से बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दी गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दिल्ली हाई कोर्ट को दी।
केवी में कक्षा एक में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु मामले में बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की पीठ ने केवी को अंतरिम राहत देने से इन्कार कर दिया। केवीएस की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता एस. रजप्पा ने पीठ के समक्ष दलीलें रखीं। पीठ ने केंद्र सरकार व केवीएस को दस दिन के अंदर प्रत्युत्तर दाखिल करने का निर्देश देते हुए सुनवाई पांच अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी। पिछली सुनवाई पर पीठ ने कहा था कि एक ही शिक्षा के लिए शहर में दो तरह के स्कूल नहीं हो सकते हैं, जिसमें में कक्षा-एक में आवेदन के लिए पांच वर्ष की न्यूनतम आयु की आश्वयकता हो और दूसरे में छह वर्ष की। शैक्षणिक वर्ष में केवी में कक्षा-एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित करने के केवीएस के फैसले को चुनौती दी गई है।