Fatehpur : Basic shiksha News 2022 फतेहपुर में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 22 मार्च से

Fatehpur : Basic shiksha News 2022 फतेहपुर में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 22 मार्च से

परिषदीय स्कूलों की परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है, कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षा 22 से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी, बेसिक शिक्षा विभाग को 16 मार्च तक प्रश्नपत्र तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ।

विशेष सचिव सचिव आरबी सिंह की ओर से बीएसए को भेजे गए पत्र के मुताबिक 21 मार्च तक विद्यालय स्तर पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिए जाएंगे परीक्षा के बाद अगले ही दिन यानि 28 मार्च से पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के साथ परीक्षा फल तैयार किया जाना है । 

31 मार्च को परीक्षा फल घोषित करने के साथ प्रगति रिपोर्ट वितरित की जाएगी, परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने से विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूले हैं, जिले के परिषदीय स्कूलों में दो लाख 67 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं ।

इतनी संख्या में प्रश्नपत्र तैयार कर छपवाना फिर सभी 2128 विद्यालयों में पहुंचाने की भी जिम्मेदारी भी है अभी तक परीक्षा बजट शासन से विभाग को नहीं मिला है, बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि डायट में प्रश्नपत्र तैयार हो रहे हैं तय समय पर परीक्षा संपन्न करा ली जाएगी ।

Fatehpur : Basic shiksha News 2022 फतेहपुर में परिषदीय विद्यालयों की परीक्षा 22 मार्च से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin