Election duty salary : विधानसभा चुनाव में कड़ी मेहनत कराने के सापेक्ष मानदेय कम दिए जाने पर भड़के शिक्षामित्र
आम शिक्षक/शिक्षामित्र एसोसिएशन के बैनर तले 13 मार्च March को जिले के सभी शिक्षामित्र कलेक्ट्रेट स्थित आम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष इकट्ठा होकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
संगठन के जिलाध्यक्ष रामचन्दर मौर्य एवं जिला संगठन मंत्री सुरेन्द्र कुमार यादव ने जारी प्रेस विद्यप्ति में कहा कि विधानसभा चुनाव में शिक्षामित्रों shikshamitra से निगरानी समितियों ने कैमरामैन के रूप में ड्यिूटी लिया किन्तु मानदेय के नाम पर महज तीन सौ रुपए दिया गया जब कि एक शिक्षामित्र का पांच सौ रुपए खर्च हो गया। दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता किए जाने के बाद भी कोई समुचित उत्तर नहीं दिया गया। बताया कि जिले के सभी शिक्षामित्र shikshamitra निर्धारित तिथि पर इकट्ठा होंगे और बैठक में उनकी समस्याओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय किया जाएगा।
Tags:
Primary ka master