Degree College Teacher Recruitment 2022 शिक्षक भर्ती परीक्षा में अनियमितता का आरोप
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में अनियमितता के आरोप लगाते हुए प्रतियोगी छात्रों ने मंगलवार को उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के सामने प्रदर्शन किया। छात्रों ने ज्ञापन देकर बुधवार से शुरू हो रहे साक्षात्कार को स्थगित करने की मांग की। उनका आरोप है कि कई अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में ओएमआर शीट खाली छोड़ दी थी और अब साक्षात्कार देने जा रहे हैं। आरोप है कि एक कमरे में आगे-पीछे बैठने वाले कई अभ्यर्थी सफल हो गए। प्रदर्शन में शुभम सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, ज्वाला प्रसाद आदि रहे।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार बुधवार से हिन्दी विषय से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 47 में से लगभग आधे विषयों के साक्षात्कार कार्यक्रम रोलनंबर के अनुसार जारी कर दिया है। हिंदी के 162 पदों के लिए 652 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।