Basti : Covid Vaccination News 2022 स्कूलों में बच्चों को टीम लगाएगी कोरोनारोधी टीका, 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू
बस्ती जिले में बुधवार से 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान शुरू होगा। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य के लिए सभी एबीएसए तथा एमओआईसी को नोडल बनाया गया है। उन्हें अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित में बैठक में डीएम ने कहा कि इस उम्र के अधिकांश बच्चे जूनियर हुई स्कूल में मिलेंगे। टीकाकरण टीम स्कूल में जाकर सभी बच्चों का टीकाकरण करेगी। स्कूल खुलने का समय सुबह नौ बजे से है। अभी
कोविन पोर्टल न खुलने के कारण टीकाकरण हुए सभी बच्चों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा पोर्टल खुलने पर एबीएसए इसे पोर्टल पर दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि 12 वर्ष की आयु पूरा करने वाले बच्चों की ही टीका लगेगा। यदि किसी बच्चे की उम्र 16.03.2022 को दो चार दिन भी कम होता है, तो उसे टीका समय पूरा होने पर ही लगाया जाएगा। आयु कम होने पर पोर्टल विवरण दर्ज नहीं करेगा। सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि बच्चों के लिए कार्वी वैक्सीन प्राप्त हुई है। प्रत्येक ब्लॉक में तीन हजार वायल वैक्सीन भेजी गई है। एक बायल में 20 डोज है।