पद खाली होने मात्र से बैक डेट में किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलता प्रमोशन: हाईकोर्ट की कड़ी फटकार : Backdate Promotion Latest News 2022

पद खाली होने मात्र से बैक  डेट में किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलता प्रमोशन: हाईकोर्ट की कड़ी फटकार : Backdate Promotion Latest News 2022

केवल इस आधार पर किसी कर्मचारी को पीछे की तारीख से प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है कि वह पद पहले से खाली था। सुप्रीम कोर्ट ने प्रमोशन के एक मामले में सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। शीर्ष अदालत ने कहा कि जिन पदों पर नियुक्ति के लिए नियम अलग-अलग हैं, पदोन्नति की स्थिति में उन्हें एक नहीं माना जा सकता है।


जस्टिस एसके कौल और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

पद खाली होने मात्र से बैक डेट में किसी भी कर्मचारी को नहीं मिलता प्रमोशन: हाईकोर्ट की कड़ी फटकार : Backdate Promotion Latest News 2022 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin