Apply for PHD Kanpur University 2022 : कानपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 तक । आवेदन प्रारम्भ, जल्दी करें

Apply for PHD Kanpur University 2022 : कानपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 तक । आवेदन प्रारम्भ, जल्दी करें


छत्रपति शाहू जी विश्वविद्यालय महाराज में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी । 


कैंपस व विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में 45 विषयों की 1000 सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी, परीक्षा दो मई को प्रस्तावित है । 


विवि में इस बार कंप्यूटर एप्लीकेशन, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, डिफेंस एंड स्ट्रेटिजिक जैसे विषयों से भी छात्र पीएचडी कर सकेंगे, विवि में 150 सीटें और शेष सीटें डिग्री कॉलेजों में हैं । 


कुलपति प्रो० विनय कुमार पाठक ने बताया कि अभ्यर्थी विवि आधिकारिक की वेबसाइट http://main.csjmu-research.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं,प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है ।


ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां 


छात्र 27 अप्रैल से प्रवेश पत्र डाउनलोड सकते हैं, आंसर की दो मई को अपलोड होगी, पांच मई शाम पांच बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं, परीक्षा का रिजल्ट 10 मई और साक्षात्कार 17 मई से 31 मई के बीच प्रस्तावित है, फाइनल परिणाम की घोषणा 11 जून को होगी । 


ये हैं विषय


जूलॉजी

उर्दू 

संस्कृत

मृदा विज्ञान

समाजशास्त्र

एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स

बॉयो केमिस्ट्री

बॉटनी

बॉयो टेक्नोलॉजी

 इकोनॉमिक्स

 एजूकेशन

एजूकेशन ट्रेनिंग

कंप्यूटर एप्लीकेशन

बिजनेस मैनेजमेंट

केमिकल इंजीनियरिंग

केमिस्ट्री

कॉमर्स

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

ड्राइंग एंड पेंटिंग

डिफेंस एंड स्ट्रैटिजिक स्टडीज

इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन

इंग्लिश लिटरेचर

जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग

प्लांट पैथोलॉजी

भूगोल

हिंदी लिट्रेचर

हिस्ट्री

होम साइंस

हार्टिकल्चर

लॉ

जनर्लिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन

लाइफ लांग लर्निंग एंड एक्सटेंशन

लाइफ साइंस

मैटेरियल साइंस

मैथ

मेडिकल बॉयो केमिस्ट्री

मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी

माइक्रो बॉयोलॉजी

 म्यूजिक

फार्मेसी

फिजिक्स

फिजियोथैरेपी

फिजिकल एजूकेशन

Apply for PHD Kanpur University 2022 : कानपुर विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 तक । आवेदन प्रारम्भ, जल्दी करें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin