जानिए रसोईया को 2000 तथा अनुदेशकों को 9000 प्रति कब से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय | Mandeya Latest news

जानिए रसोईया को 2000 तथा अनुदेशकों को 9000 प्रति कब से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय | Mandeya Latest news 

रसोइयों को नए सत्र से बढ़ा मानदेय मिलने की उम्मीद● 27546 अनुदेशकों का मानदेय 7000 से 9000 रुपये किया गया

● 3.78 लाख रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़कर 2000 रुपये हुआ

● रसोइयों को साल में दो साड़ी यूनिफार्म

● रसोइयों को हेड कैप व एप्रन का पैसा सीधे खाते में

● रसोइयों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा कवर

लखनऊ। दो महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक अनुदेशकों और रसोइयों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं मिला है। दिसम्बर 2021 में मुख्यमंत्री ने संवाद कार्यक्रम में इसकी घोषणा की थी। अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये और रसोइयों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया गया है। नए शैक्षिक सत्र से बढ़ा हुआ मानदेय मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री ने रसोइयों को साल में दो साड़ी, एप्रन व हेड कैप का पैसा सीधे एकाउंट में और पांच हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर देने का भी ऐलान किया था लेकिन अभी तक इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग ने शासनादेश भी जारी नहीं किया है। विभाग ने फरवरी के लिए सात हजार प्रति अनुदेशक की दर से मानदेय जारी कर दिया है।

जानिए रसोईया को 2000 तथा अनुदेशकों को 9000 प्रति कब से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय | Mandeya Latest news Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin