पुरखों ने सच कही है बापू ‘स्वर्ग-नरक’ सब यही है बापू ,आसाराम को उम्रकैद की सजा पर बोले कवि कुमार विश्वास,'

पुरखों ने सच कही है बापू ‘स्वर्ग-नरक’ सब यही है बापू ,आसाराम को उम्रकैद की सजा पर बोले
कवि कुमार विश्वास,'

नाबालिग के साथ रेप केस में पिछले पांच से ज्यादा का समय काट चुके आसाराम पर जोधपुर कोर्ट का फैसला आ चुका है.

नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप केस में पिछले पांच से ज्यादा का समय काट चुके आसाराम पर जोधपुर कोर्ट का फैसला आ चुका है. कोर्ट ने आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई है, जबकि दो अन्य आरोपियों को 20-20 साल की कैद की फैसला दिया है. फैसला आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है.आम आदमी पार्टी के नेता और कवि डॉ. कुमार विश्वास ने आसाराम पर फैसला और सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद ही प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए एक कविता लिखकर रिएक्शन दिया है.

पुरखों ने सच कही है बापू ,
‘स्वर्ग-नरक’ सब यही है बापू ,
रुतबे-धन-सत्ता से बढ़कर ,
कर्मों की एक बही है बापू !

#AsaramVerdict
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) April 25, 2018

कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आसाराम को 'बापू' के संबोधन के साथ तंज कसते हुए पूरी कविता लिखी है. उन्होंने ट्वीट किया,

'पुरखोंने सच कही है बापू, 'स्वर्ग-नरक' सब यही है बापू, रुतबे-धन-सत्ता से बढ़कर,
कर्मों की एक बही है बापू!'

यह लिखने के कुछ ही मिनटों में इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी.बता दें कि कुमार विश्वास ऐसे मुद्दों पर हमेशा से अपनी प्रतिक्रिया देते
आए हैं. उनके कविता के काफी प्रशंसक हैं. इतना ही नहीं, ट्वीटर पर कुमार विश्वास के 4.65 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं.

पुरखों ने सच कही है बापू ‘स्वर्ग-नरक’ सब यही है बापू ,आसाराम को उम्रकैद की सजा पर बोले कवि कुमार विश्वास,' Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin