PNB घोटाला : रद्द पासपोर्ट से यात्रा कर रहा है नीरव मोदी, हांगकांग छोड़ इस देश पहुंचा : NDTV
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी इन दिनों अपने रद्द भारतीय पासपोर्ट से यात्रा कर रहा है ।
● खास बातें :
◆ सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी अभी न्यूयॉर्क में है
◆ नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया था
◆ न्यूयॉर्क से पहले नीरव मोदी हांगकांग में था
भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी इन दिनों अपने रद्द भारतीय पासपोर्ट से यात्रा कर रहा है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से है.भारत सरकार ने फरवरी महीने में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द कर दिया था. सूत्रों की मानें तो नीरव मोदी इस समय न्यूयॉर्क में है. पहले ऐसी खबरें थी कि वह हांगकांग में है.
सूत्रों ने बताया कि अगर मेजबान देश यात्री को स्वीकार करता है तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका पासपोर्ट रद्द है या नहीं.पीएनबी घोटाले के खुलासे के बाद नीरव मोदी 1 जनवरी 2018 को भारत से फरार हो गया था. नीरव मोदी पर पीएनबी बैंक का लगभग 13
हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.
सूत्रों के अनुसार नीरव मोदी सबसे पहले मुंबई से यूएई गया. इसके बाद वह हांगकांग और लंदन गया. 17 मार्च को उसने लंदन छोड़ा और अब वह न्यूयॉर्क में है. नीरव मोदी ने 2 फरवरी को यूएई छोड़ा था ।
News source : NDTV KHABAR