वेतन की लेटलतीफी व लेखा विभाग की लापरवाही पर उबला शिक्षक संघ,लेखाधिकारी और लिपिक को बनाया बंधक,21 तक हर शिक्षक को वेतन देने का लेखाधिकारी ने लिया वादा : फतेहपुर
जागरण संवाददाता फतेहपुर : समय से वेतन न दिए जाने और एरियर के भुगतान में बरती जा रही लापरवाही से क्षुब्ध प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी को एक लिपिक के साथ बंधक बना लिया*। चेंबर में बंधक बनाने के बाद एक घंटे तक कक्ष के सामने कुर्सी डालकर प्रदर्शन किया। बाद में शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल की मान मनौव्वल हुई। *बात तब बनी जब लेखाधिकारी ने 21 मार्च तक वेतन भेजने का वादा कर संबंधित लिपिक का वेतन रोकने के आदेश दिए*।
बेसिक शिक्षा में तैनात शिक्षक-शिक्षिकाएं बीते कई माह से समय से पगार मिलने के लिए जूझ रहे हैं। कमोवेश यही हाल एरियर भुगतान को लेकर रहे हैं। लेखा विभाग में प्रतिदिन सैकड़ों शिक्षक चक्कर लगाते हुए मिल जाएंगे। बीते दिनों में प्राथमिक शिक्षक संघ ने कई बार विभाग को अल्टीमेटम दिया था इसके बाद भी सुनवाई नहीं हुई। *बुधवार को दोपहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र ¨सह, मंत्री विजय त्रिपाठी, ब्लाक अध्यक्ष लाल देवेंद्र प्रताप ¨सह, कौशलेंद्र भदौरिया, धीरेंद्र ¨सह चंदेल आदि शिक्षक नेता लेखाधिकारी की मौजूदगी भांप कर कार्यालय जा पहुंचे*। पहले घंटों वार्ता होती रही लेखा लिपिक तमाम तरह के तर्क देते रहे जिससे शिक्षक नेता भड़क उठे। कक्ष से निकलकर वार्ता कर रहे लेखाधिकारी भगवान राम तिलक और लिपिक को चेंबर में बंद कर दिया। चेंबर के सामने कुर्सी डालकर धरना दिया। प्रतिनिधि मंडल की फिर से वार्ता हुई और मामला पटरी पर आ सका। लेखाधिकारी ने शिक्षक संघ को लिखित आश्वासन दिया कि दो दिन व्यस्तता है, *21 तारीख को हर शिक्षक के खाते में पगार भेज दी जाएगी*। इसके साथ ही पटल प्रभारी लिपिक एसके पाण्डेय का मार्च माह का वेतन अवरुद्ध किया जाता है। *मंत्री विजय त्रिपाठी ने कहाकि भविष्य में लेखा विभाग ने परेशान करने की सोची तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। संगठन बड़े आंदोलन से गुरेज नहीं करेगा। हर माह समय से वेतन विभाग को देना ही होगा*।