इलाहाबाद : 125 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कालेजों की स्थापना में सरकार ने बढ़ाये कदम, राजकीय मॉडल कालेजों में प्रवक्ताओं का विषयवार आवंटन

125 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कालेजों की स्थापना में सरकार ने बढ़ाये कदम, राजकीय मॉडल कालेजों में प्रवक्ताओं का विषयवार आवंटन

किस मंडल में कितने कालेज

प्रदेश भर में 125 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कालेजों की स्थापना में सरकार तेजी से जुट गई है। पांच फरवरी को कालेजों में शिक्षकों के पद सृजित हुए थे, अब सभी कालेजों में किन विषयों के प्रवक्ता तैनात होंगे उसका आवंटन कर दिया गया है। यह कालेज नए शैक्षिक सत्र यानी एक अप्रैल से संचालित करने की तैयारी है।

प्रवक्ताओं का चयन उप्र लोकसेवा आयोग, लिपिकों का अधीनस्थ सेवा आयोग और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती आउटसोर्सिग के जरिए होनी है। सरकार ने शुक्रवार को ही बजट में इन कालेजों को खोलने का एलान किया। उसी दिन शाम को सभी मॉडल कालेजों में विषयवार प्रवक्ताओं का आवंटन किया गया है। इसमें देवीपाटन मंडल में एक भी मॉडल कालेज नहीं मिला है, वहीं प्रधानमंत्री के वाराणसी मंडल में सिर्फ एक कालेज खोला जा रहा है।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. अवध नरेश शर्मा ने इस संबंध में मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों और जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश जारी कर दिया है। हर कालेज में दस प्रवक्ताओं की तैनाती होनी है। कहा गया है कि कालेजों में पठन-पाठन की व्यवस्था बनाने की प्रक्रिया तेजी से शुरू की जाए। इलाहाबाद 16 चित्रकूट 09 फैजाबाद 07 कानपुर 04 1लखनऊ 16 1मिर्जापुर 07 वाराणसी 01 झांसी >> 02।मंडल का नाम कालेज


इलाहाबाद : 125 पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल कालेजों की स्थापना में सरकार ने बढ़ाये कदम, राजकीय मॉडल कालेजों में प्रवक्ताओं का विषयवार आवंटन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin