परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति को आमरण अनशन पर अड़े प्रशिक्षु शिक्षक
: Agitation,Trainee Teachers, Basic Shiksha News :
हिन्दुस्तान टीम, इलाहाबाद । परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर मौलिक नियुक्ति की मांग को लेकर प्रशिक्षु शिक्षकों का आमरण अनशन शिक्षा निदेशालय में शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आमरण अनशन कर रहे प्रशिक्षु शिक्षक भोजराज सिंह और रामसजीवन विश्वकर्मा ने कहा कि जब तक मागें मानी नहीं जातीं वे अनशनस्थल से नहीं हटेंगे।
72825 प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के तहत 2016 में चयनित नौवें बैच के 28 जनपदों के 803 प्रशिक्षु शिक्षक अपना छह महीने का प्रशिक्षण पूरा करते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आयोजित प्रशिक्षु शिक्षक की लिखित परीक्षा पास कर चुके हैं। इसका परिणाम 30 अक्तूबर को घोषित किया जा चुका है।
नियमानुसार रिजल्ट घोषित होने के एक माह के अन्दर प्रशिक्षु शिक्षकों की सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त होनी चाहिए थी लेकिन पांच महीने के बाद भी प्रशिक्षु शिक्षक मौलिक नियुक्ति से वंचित हैं।